रायबरेली-आज रायबरेली जिले के विकास भवन में कर्मचारी संघ कार्यालय में जिला महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक अनूप मिश्रा के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक पूर्व सुनियोजित ढंग से आहूत हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच काफी दिनों से तू तू मैं मैं चली आ रही थी और कई ऐसे प्रकरण जो थे कि मुख्य सेविकाओं के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी उन्ही संदर्भों में आज रायबरेली जिले के विकास भवन में राज्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में एक अहम बैठक आहूत हुई, और साथ में महिला आंगनबाड़ी संघ के जिला संरक्षक ने बताया कि-02 अक्टूबर 1975 आंगनबाड़ी स्थापना दिवस की कड़ी में आयोजित होने वाली 02 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होने वाली अधिकार यात्रा का आप सभी आंगनबाड़ी बहने अपने- अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें। संरक्षक अनूप मिश्रा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को जबसे आंगनबाड़ी बहनों की समस्या सज्ञान में आयी है तब से समाधान किये जाने हेतु वह गम्भीर है।जिसमें कई ऐसे प्रकरणों को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई, इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी हरिश्चंद्र,जिलाध्यक्ष अनीता पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा मिश्रा, महामंत्री मीना सोनकर,सहित महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ नेता मंजू चौधरी,मालती सिंह,रेखा देबी,पुष्पा,सुमन देबी,शिवशंकर मिश्रा,जनसेवक प्रफुल्ल पाठक आदि मौजूद रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी