स्टोरी:निर्जला व्रत रख ,महिलाओं ने मनाई हरितालिक तीज।
अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत हरितालीका तीज गुरुवार को विधि विधान के साथ मनाया।
यह व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।तीज व्रत के मौके पर सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर पति की लंबी उम्र के लिए पूजा _अर्चना की ।
मान्यता के अनुसार मां पार्वती ने इस व्रत को शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए किया था।
इस व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन विधि विधान से किया जाता है।
प्रकृति और प्रेम के भाव से जुड़ा है सौभाग्यदानी व्रत हरितालिका तीज।