बेगूसराय के युवाओं और खिलाड़ियों की चिर प्रतिक्षित मांग खेल भवन व्यामशाला का निर्माण कार्य
यथाशीघ्र व
आईटीआई मैदान पन्हास में खेल शुरू करवाने तथा आईटीआई मैदान से जलजमाव की समस्या दूर करने की मांग को लेकर
फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने खोला मोर्चाl
आईटीआई मैदान पर फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैट बॉल, बैडमिंटन लेकर किया विरोध प्रदर्शनl
जिला खेल पदाधिकारी पर लगाया खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोपl
आईटीआई मैदान से जल निकासी नहीं होने पर सेना पुलिस की शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का भविष्य प्रभावित होने का लगाया आरोपl
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला अध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा की आईटीआई मैदान में पूरे शहर भर के युवा सेना और पुलिस की शारीरिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते हैंl एक तरफ जहां पुलिस लाइन में युवाओं को दौड़ने नहीं दिया जाताl दूसरी तरफ आईटीआई मैदान पन्हास में पानी जमाव होने से उनकी तैयारी प्रभावित हो रही हैl क्रिकेट फुटबॉल आदि खेल भी प्रभावित हो रहे हैंl खेल भवन व्यायामशाला के बनने में हो रहे अनावश्यक विलंब से खिलाड़ियों का भविष्य बर्बाद हो रहा हैl खेल भवन व्यामशाला एक महत्वपूर्ण परियोजना हैl इसमें खेल विभाग के कार्यालय तथा कई छोटे खेलों के इंडोर स्टेडियम होंगेl अत्याधुनिक संसाधनों से लैस एक व्यायामशाला होगीl इस परियोजना के लिए पन्हास स्थित आईटीआई मैदान सर्वथा उपयुक्त हैl रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पर यह व्यायामशाला स्थित होगीl जिससे दूरदराज से आने वाले खिलाड़ियों के लिए यहां पहुंचने में सुविधा होगीl खिलाड़ियों के ठहरने के लिए कैप्शन होटल स्टेशन के बगल में स्थित हैl प्रतिदिन हजारों लोग व्यायाम करने के लिए आईटीआई मैदान में पहुंचते हैंl विभिन्न शारीरिक प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैंl उन्हें व्यामशाला की सुविधा उपलब्ध होगीl विगत कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने बेसिक स्कूल में खेल भवन व्यामशाला को स्थापित करने की मांग की थीl बेसिक स्कूल भीड़भाड़ वाले जगह पर स्थित हैl स्टेशन से भी ज्यादा दूरी पर स्थित हैl वहां पहुंचने में खिलाड़ियों को ट्रैफिक जाम से जूझना होगाl वहां प्रदूषण ज्यादा हैl जिससे व्यामशाला के लिए उचित वातावरण नहीं मिल पाएगाl हम लोग आईटीआई पन्हास के मैदान में खेल भवन व्यामशाला का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग करते हैंl कार्यक्रम का नेतृत्व सदर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश नंदन ने कियाl कार्यक्रम का संयोजन रमन शार्दुल ने किया मौके पर छोटू कुमार राजा कुमार जानकी महतो सुनील सिन्हा ओंकार रजक अनिल साहनी मोहम्मद सत्तार मोहम्मद अशरफुल सुभाष महतो चुनचुन राम रोशन कुमार सनी कुमार रमन कुमार श्रवण कुमार मोहम्मद असगर के साथ दर्जनों युवा और खिलाड़ी उपस्थित थेl
Contact This News Publisher