कासगंज। जनपद में कृषि कानून बिल को लेकर किसानो का आंदोलन बड़ता जा रहा है।हालांकि भारी मात्रा में पीएससी और पुलिस बल के चलते किसानो का रैल रोको कार्यक्रम सफल नहीं हो सका। किसान नेताओ ने प्रधानमंत्री को चार सूत्री मांग पत्र सौपकर किसानो की समस्याओं के समाधान की मांग की।
किसान नेताओ ने अपने आंदोलन के चरण में आज 18 फरवरी को रेल रोको कार्यक्रम का दिन निर्धारित रखा गया था।इसी को लेकर कासगंज में भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में सैकडो नेता मोदी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बड रहे थे, तभी नहर पर किसानों के काफिले को हजार नहर पर भारी मात्रा में पुलिस, पीएससी के जवानो ने रोक लिया।इस दौरान किसान नेता कुलदीप पांडेय ने चार सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कुलदीप पांडेय ने मांग की कृषि कानून बिल किसानो के लिए एक काला कानून है। इस बिल का लाभ सीधा पूजीपतियों को होगा, न कि किसानो को। सरकार इस काले कानून को जल्द ही वापस ले लें, अन्यथा किसान उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।साथ ही किसानो का गन्ना बकाये का भी भुगतान कराया जाये।
Contact This News Publisher