तेघरा(: बेगूसराय):एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय में छात्र सहायता सह सदस्यता अभियान चलाया।
एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता शुभम कुमार एवं मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय में छात्र सहायता केंद्र सह सदस्यता अभियान चलाया इस मौके पर दर्जनों छात्रों को विभिन्न कार्यों में सहायता की गई एवं सैकड़ों छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर संबोधित करते हुए एआईएसएफ सहायक जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्स बालाजी ने कहा एआईएसएफ पिछले कई दिनों से रामविलास सिंह महाविद्यालय के अंदर छात्रों को विभिन्न कार्यों में सहयोग कर रही है आगे हम लगातार छात्र सहायता सह सदस्यता अभियान चलाएंगे हमारा मुख्य उद्देश है छात्रों को जागरूक कर कॉलेज में सुचारू रूप से वर्ग संचालन करवाना हम छात्रों को कॉलेज से लेकर गांव तक जागरूक करते हुए उनसे निवेदन करेंगे महाविद्यालय पहुंच कर नियमित वर्ग करें ।
एआईएसएफ तेघड़ा प्रखंड के छात्र नेता किशन भरद्वाज ने कहा हम छात्रों को सदस्यता ग्रहण करवाते हुए उन्हें कॉलेज के अंदर हाईकोर्ट के द्वारा जारी आदेश किसी भी छात्राएं एवं एससी एस सिटी के छात्रों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाए इसके लिए हम जागरूक कर रहे हैं हाईकोर्ट ने जो आदेश विश्वविद्यालय को दिया है वर्तमान समय तक कोई भी महाविद्यालय इस आदेश का पालन नहीं कर रही है हाईकोर्ट के आदेश का पालन हो इसके लिए हम महाविद्यालय में संघर्ष करेंगे।
इस मौके पर सत्यम कुमार, मोहम्मद सिराज,दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, सन्नी सरकार, चंदन कुमार, हरिओम कुमार, कन्हैया कुमार, राम कुमार, गुलशन कुमार, मोनू कुमार, सिबराज कुमार, राकेश कुमार झुन झुन,राजू कुमार, किशन कुमार, राकेश कुमार आदि छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण की।