कासगंज। जनपद के ढोलना थाना इलाके में एक खेत में ग्रामीण का शव पडा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।आशंका जताई जा रही कि ग्रामीण चहेरे पर धारदार हथियार से प्रहार कर और गले में गमछा से गला घोटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव बिलराम निवासी इकबाल अली के सरसो के खेत का है।इस शव की सूचना ग्रामीणों के साथ पुलिस को आज गुरुवार की दोपहर उस वक्त लगी कि जब ग्रामीण खेतो की ओर गये हुए थे। खेतों शव देखकर हडकंप मच गया। मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर सीओ आरके तिवारी भी मौके पर पहुंच गये।उन्होंने बताया कि ग्रामीण का शव सरसो के खेत में पडा मिला था। जिसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये थे, लेकिन उसकी कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। चहेरे पर निशान मिले हैं,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जोभी तथ्य मिले हैं, उनको इकट्ठा कर लिया गया है, जांच पडताल के बाद घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा।
Contact This News Publisher