बिलासपुर 13 सितंबर 2021। राज्य शासन द्वारा मातृ एवं शिशु सुरक्षा हेतु संचालित ‘‘102 महतारी एक्सपे्रस सेवा’’ राज्य के निवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस सेवा से बिलासपुर जिले में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं एवं उनके जरूरत मंद परिजनों को बड़ी राहत ही नही मिली है बल्कि कोरोना काल में भी यह सेवा आम नागरिकों के लिए मददगार रहा। इसके माध्यम से एक हजार से ज्यादा कोविड संक्रमित मरीजों का सुरक्षित परिवहन किया गया।
छत्तीसगढ़ में माह अगस्त 2013 से शुरू की गई यह सेवा 21 एम्बुलेंस के साथ बिलासपुर जिले में भी प्रारंभ हुआ था। वर्तमान में जिले में 11 और गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में 6 एम्बुलंेस महतारी एक्सप्रेस सेवा दे रहे है। किसी भी प्रकार के प्रसव संबंधी सहायता, प्रसव पूर्व जांच, नसबंदी एवं एक वर्ष तक के बीमार नवजात शिशुओं हेतु निःशुल्क सेवा का लाभ टोल फ्री नंबर 102 पर काॅल कर लिया जा सकता है। दिन हो या रात जब भी जरूरत होती है, महतारी एक्सप्रेस मौके पर पहंुचकर महिलाओं एवं शिशुओं को सुविधा प्रदान करती है।
महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से माह अगस्त 2021 तक जिले में 99 हजार 386 गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पतालों तक परिवहन किया गया एवं 1 लाख 22 हजार से अधिक महिलाओं को प्रसव उपरांत अस्पतालों से सुरक्षित घर पहंुचाया गया। इसके साथ ही एक वर्ष उम्र तक के 28 हजार 945 शिशुओं को स्वास्थ्य सहायता प्रदान की गई। प्रसव पूर्व जांच के लिए 72 हजार 306 गर्भवती महिलाओं का 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा द्वारा घर से अस्पताल एवं पुनः घर तक परिवहन किया गया तथा उच्च अस्पताल में रिफर किए गए 25 हजार 703 गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का भी परिवहन किया गया।
इस वर्ष 1 अप्रैल से अगस्त माह तक 15 हजार 582 प्रकरणों में सेवाएं दी गई है। प्रसव पूर्व जांच के लिए 4 हजार 270 महिलाओं को अस्पताल लाया गया, वहीं प्रसव के लिए 3 हजार 622 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहंुचाया गया। प्रसव उपरांत 6 हजार 426 प्रसूताआंे एवं उनके नवजात को घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया। रिफर किए जाने वाले 910 मरीजों को उच्च अस्पताल पहुंचाया गया और 298 नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सहायता प्रदान की गई।
नौनिहालों के सुखद भविष्य और सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा के लिए चाहे वे मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र या जंगल के ईलाके हर जगह 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा मुस्तैदी से कार्य कर रही है, जिससे गर्भवती महिलाओं को होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली है।