यूपी (रामपुर)मिलक भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के द्वारा नगर मिलक की रामलीला मैदान व अन्य सरकारी भूमि की पक्क़ी पैमाईश कराकर उसे कब्ज़ा मुक्त कराने हेतु मुहीम पिछले लगभग एक वर्ष से चलाई जा रही है। लेकिन कुछ सत्ताधारियों का अवैध कब्ज़ा होने के कारण इसमें उन्हें क़ामयाबी नहीं मिल पा रही है। जिस कारण वह दिनाँक 10 सितम्बर को भारतीय किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा व जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उक्त सरकारी भूमि की पैमाईश हेतु पुनः पत्र देकर 10 दिनों का समय उपजिलाधिकारी मिलक को दिया था और कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि अगर 20 सितम्बर तक उक्त सरकारी भूमि की पक्क़ी पैमाईश नहीं की गई तो 27 सितम्बर से प्रशासन के खिलाफ़ आन्दोलन किया जाएगा। लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं हुई। और प्रशासन द्वारा उसकी पैमाईश हेतु 16 सितम्बर की तिथि घोषित की गई है। लेकिन अब देखने बाली बात यह है कि क्या अब उक्त सरकारी भूमि की पैमाईश होगी या फ़िर पूर्व की भाँति ही टाल दी जाएगी। क्योंकि इसकी पैमाईश हेतु पूर्व में तीन बार तिथि घोषित होने के बाद टाल दी गई थी। पहली तिथि 19 दिसम्बर 2020, दूसरी तिथि 30 जनवरी 2021 तथा तीसरी तिथि 20 फ़रवरी 2021 को पैमाईश होनी थी लेकिन उन्हें किन्हीं कारण वश टाल दिया गया था।
Contact This News Publisher