Mirzapur_ Chaturvedi Shruti Vanshidhar.
विंध्य कॉरिडोर परियोजना के तैयार होते ही विंध्याचल में सुरक्षा और कड़ी करने का ताना-बाना बुना जाने लगा है। विंध्याचल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वही मिनी पुलिस लाइन बनेगी, जिससे मंदिर सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों को रहने व खाने के लिए 10 किलोमीटर दूर नगर में ना आना पड़े।उन्हें आवास, खान पान सहित अन्य सारी सुविधाएं वही उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही विंध्याचल में पर्याप्त फोर्स का ठहराव होगा ताकि जब जरूरत पड़े उसके अनुसार वहां पर सुरक्षा लगा दी जाए।
वर्तमान समय में विंध्याचल मंदिर पुलिस चौकी पर सुरक्षा लगाई गई है वहां तैनात पुलिस कर्मियों को रहने खाने के लिए पुलिस लाइन में आना पड़ता है। ऐसे में उनका समय तो बर्बाद होता ही है थकान भी होती है। इसको देखते ही शासन प्रशासन की ओर से वहीं पर मिनी पुलिस लाइन बनाने की योजना है। इसका प्रस्ताव भी बनाकर शासन के पास भेजा गया जिसे पर मंजूरी भी मिल चुकी है।
आने वाले समय में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी रखने को कहा गया है। वैसे तो मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी का निर्माण कर दिया गया है। यहां पर एक दरोगा व कुछ पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। जो लगातार मंदिर की सुरक्षा में लगे रहते हैं। मंदिर की सुरक्षा और कड़ी करने के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
मिनी पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए आवास, मेस, वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग आदि सुविधाएं रहेंगी। इसमें एक सीईओ के अलावा एक निरीक्षक, 10 दरोगा, 50 पुलिस कर्मी के साथ अन्य सुरक्षा संबंधित असलहे उपकरण रहेंगे।महुआरी के पास जमीन चिन्हित करने की बात कही जा रही है। बजट जारी होते ही मिनी पुलिस लाइन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा घाटों पर बैरिकेडिंग, बेहतर सड़क का निर्माण, जेल पुलिस की तैनाती आदि कार्य होंगे।
Contact This News Publisher