दबिश में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त पर की कार्रवाई
रायबरेली-डलमऊ-अपर मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश शासन एवम आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय रायबरेली श्री वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली, राजेश्वर के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 डलमऊ श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस टीम लालगंज द्वारा डलमऊ तहसील के थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिलखा में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों पर दबिश दी गई दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा एक अभियोग पंजीकृत किया गया। एक अभियुक्त को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये थाना लालगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया।और गांव में या आस-पास किसी भी ब्यक्ति द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।प्रधान आबकारी सिपाही अजय कुमार चतुर्वेदी, विश्वनाथ तथा आबकारी सिपाही अवैश सिद्दीकी, प्रतिमा का विशेष योगदान रहा।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी