सोनभद्र। सदर ब्लॉक राबर्टसगंज के 11 न्याय पंचायतों का ब्लॉक स्तरीय टीएलएम प्रेरणा मेला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सदर रमाकांत राम के अध्यक्षता में ब्लाक संसाधन केंद्र रौंप के परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अतिथियों का बैच लगाकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एबीएसए, एसआरजी विनोद कुमार, विद्या सागर एवं वरिष्ठ शिक्षक रामकिशुन यादव तथा एआरपी के द्वारा 11 न्याय पंचायत के लगे टीएलएम स्टाल का निरीक्षण कर मूल्यांकन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः न्याय पंचायत सलखन प्रथम, गुरू परासी द्वितीय व पापी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जनपद से सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों एवं जनपद के 21 नवाचारी शिक्षकों को भी सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी ह्रदयेश सिंह एवं आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शिक्षकों के प्रयास को सराहते हुए शुभकामना अर्पित की।कार्यक्रम में बीएसए ने मानव विकास के जीवंत टीएलएम को सराहते हुए शिक्षकों के क्रियेटिव सोच की सराहना की वहीं श्री अरविंदो सोसायटी के एरिया हेड सुशांत महेश्वरी ने शून्य निवेश आधारित टीएलएम को बढ़ावा देने की अपील की। ब्लॉक संसाधन केंद्र राबर्टसगंज पर आयोजित सम्मान समारोह में 21 शिक्षकों की सूची में घोरावल विकास खंड से कमलेश कुमार गुप्त, कौशर जहां सिद्धकी, सुनील कांत माथुर, सुनील कुमार मौर्या, प्रियंका मौर्या, शशांक कुमार चतुर्वेदी, राबर्टसगंज ब्लॉक से सरिता जैसवार, परवीन बेगम चोपन ब्लॉक से मनीष पटेल, नीतू सिंह, प्रदीप बसु ,अविनाश कुमार म्योरपुर ब्लॉक से आलोक कुमार, अजय कुमार गुप्ता, शालिनी गुप्ता बभनी ब्लॉक से उमाशंकर गुप्ता, कुलदीप सिंह, शाकिर अख्तर एवं दुद्धी ब्लॉक से अविनाश गुप्ता, मनोज कुमार एवं अनुराग तिवारी शामिल हैं। इस मौके पर एआरपी घनश्याम सिंह, विद्यासागर, रामकिसुन, संकुल शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया, आलोक श्रीवास्तव, विवेक विक्रम सिंह, सतेन्द्र वर्मा, संजय कुमार, बृजबाला सिंह, मीना भारती, अरविन्द दूबे, विवेकानंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।
Contact This News Publisher