जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (डीएलसीसी) की बैठक आज यहां मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री हरीस एस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों की स्वीकृति बैंकर्स शीघ्रता से करें ताकि हितग्राही उनका समुचित लाभ उठा सकें। विभिन्न बैंको द्वारा शासन की योजनाओं के तहत बैंको को वित्तीय वर्ष मंे लक्ष्य प्रदान किये गए हैं इन लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश बैठक में दिए गए हैं।
डीएलसीसी की बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना सहित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई और इन योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रकरणों के वितरण के भी निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि बैंकर्स वित्तीय साक्षारता जागरूकता के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों को प्रभावी बनाने के लिए विशेष प्रयास करें। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंको की शाखाएं जब भी शिविर आयोजित करें तो इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से संबंधित प्रारूप पत्र भी बटवायंे ताकि ग्रामीण जन उसका समुचित लाभ उठा सकंे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा बैंकर्स उपस्थित थें।