यूपी (रामपुर)मिलक
कम्युनिटी इण्डियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज नोएड़ा (किक्की) के द्वारा नगर मिलक के शहनाई मण्डप में एक भव्य किसान गोष्टी का आयोजन किया गया। इस किसान गोष्टी का उद्देश्य कि देश का किसान और युवा उद्योगपति कैसे बने इस दिशा में कार्य करने की हमें क्या आवश्यकता है। जिसपर बक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और बताया कि किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक अपनाने, कृषि विविधता, जैविक कृषि, प्रोसेसिंग, विपरण चेन, भण्डारण आदि की विस्तृत जानकारी, तथा युवाओं को प्रेरित करना कि कैरियर का चुनाव करते समय बिजनेस को प्रथम विकल्प बनाएं, बिजनेस में अनन्त अवसर हैं और प्रगति की कोई सीमा नहीं है। इस दिशा में युवाओं को उद्योग की ओर अग्रसर होने के लिए जोर देकर उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद करना ही हमारी संस्था किक्की का मुख्य उद्देश्य है। आज देश का किसान केवल धान, गेंहूँ और गन्ना की फ़सल को उगाकर ही केवल उद्योगपति नहीं बन सकता है। उसे उन्नत खेती के लिए आगे आकर औषधीय खेती, तुलसी की खेती, लैमन ग्रास, बाँस आदि की खेती करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। जिसके लिए हमारी संस्था पूरी तरह से किसानों की मदद के लिए अग्रसर है। इस दिशा में कार्य करके काले गेंहूँ की फ़सल उगाने बाले हरदयाल सिंह निवासी खमरिया, छत्रपाल सिंह निवासी आगपुर, दुर्गा प्रसाद नल नगरिया केला की खेती एवं ठाकुर रामवीर सिंह फूलों की खेती करने बाले चारों किसानों की शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलदीप कटियार चैयरमैन, उमेश कुमार मुख़्य सचिव, उमेश गंगवार पूर्व चेयरमैन, हरीश रॉय सदस्य, अभयराज, सुनील कुमार, अनिल सचान, अमित वर्मा, निशिद सिंह, बाई ऐन पटेल, रोहिताश गंगवार, नन्दन प्रसाद गंगवार, राकेश गंगवार, भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार, प्रेमबहादुर गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, अरविन्द गंगवार, प्रमोद गुप्ता एवं सैकड़ों किसान भाई मौजूद रहे।
Contact This News Publisher