जौनपुर : VBS से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित – TAFTISH OF CRIME
Last updated Sep 18, 2021 0
जौनपुर : VBS से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए [BA]अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित
जौनपुर। VBS से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है।परीक्षा परिणाम घोषणा समिति के समन्वयक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 708 महाविद्यालयों के बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया l समस्त अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को देख सकते है।
बीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पी जी और अन्य जगहों पर प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही थी इस कारण काफी मेहनत के बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। जौनपुर परीक्षा नियंत्रक श्री वी.एन. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालयों के जिन विषयों का मूल्यांकन हो चुका है उनके परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। डॉ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम को घोषित करने में समिति के सभी सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संजीव गंगवार एवं श्रीमती करुणा निराला का सहयोग विशेष सहयोग रहा।