👉 आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ छापे से कच्ची शराब व्यवसायियों में मचा हड़कंप
👉 जबकि आबकारी निरीक्षक ने कहां की मेरे क्षेत्र में कच्ची शराब व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह से बंद कर देंगे
👉 कच्ची शराब व्यवसायियों पर नकेल कसना और उनको उचित स्थान पर पहुंचाना मेरा एकमात्र लक्ष्य
👉दबिश के दौरान 45 लीटर अवैध शराब बरामद कर मौके पर 6 कुंतल लहन किया नष्ट, अवैध शराब में लिप्त 4 लोगो पर कराया मुकदमा दर्ज
रायबरेली-शासन की मंशा व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश एवं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्या के निर्देशन पर सदर आबकारी निरीक्षको के नेतृत्व में आबकारी पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार सिंह व सलोन आबकारी निरीक्षक देविका शुक्ला और प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक दीपक सिंह व राहुल त्रिपाठी की देख रेख में टीम ने गांवों में दबिश देकर कच्ची शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा।
आबकारी टीम ने ग्राम मनेहरु, कबूलन का पुरवा और गढ़ी मुतवल्ली के गांवों में ताबड़तोड़ दबिश दे कर मौके से 6 कुंतल महुआ लहन नष्ट किया। साथ ही 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। आबकारी अभियान के तहत टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत 4 अवैध कच्ची शराब व्यवसायियों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया। इसके बाद आबकारी निरीक्षकों ने गांव वालों को बुलाकर के अवैध कच्ची शराब के संबंध में लोगों को जागरूक किया तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही साथ ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गई की आबकारी अधिनियम में अब बहुत कठोर प्रावधान हो गए हैं जिनमें बहुत कठोर दंड की व्यवस्था कर दी गई है। और ग्रामीणों से अपील की गई कि अगर कही अवैध कच्ची शराब बनती है और आप लोगो को जानकारी है तो इसकी सूचना हम लोगो या पुलिस को दे। आपका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा तथा अवैध कच्ची शराब में लिप्त शराब कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी