रिपोर्टर: सुप्रिया पाल
मो- 8840702572
वाराणसी।
वाराणसी थाना जंसा के ग्राम सभा कपरफोरवा के कम्पोजिट विद्यालय के होनहार छात्र सूरज पटेल पुत्र बुझारत पटेल ने अपने कम्पोजिट विद्यालय कपरफोरवा का मान सम्मान बढ़ाया और विद्यायल के टीचर को गर्व महसूस हुआ कि वाराणसी जनपद में मेरा होनहार बच्चा 3086 में सम्मलित हुआ था जिसमें 80 छात्रों में प्रवेश परीक्षा में 100 अंक में 96अंक प्राप्त कर सफल हुए प्रधानाध्यापक कमलेश गिरी ने कहा कि हमारे ग्राम सभा कपरफोरवा के कम्पोजिट विद्यालय का नाम रोशन भी किया इसी लिए होनहार बच्चे का सम्मान समारोह अपने कम्पोजिट विद्यालय पर किया गया है सूरज पटेल पुत्र बुझारत पटेल ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है की सभी अध्यापक को गर्व महसूस हुआ और अध्यापको का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है और लगन से पढ़ाया जायेगा कि अगली बार और बच्चों को सफलता मिल सके उसी बीच ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्त का कहना है कि विद्यालय का नाम रोशन करने पर इस बच्चे पर गर्व महसूस करते हैं कि पहली बार अपने कम्पोजिट विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सूरज पटेल ने पूरे ग्राम सभा कपरफोरवा का सीना चौड़ा किया इसी बीच उपस्थित अध्यापक जैसे में: ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक कमलेश गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक पटेल, धीरेंद्र कुमार उपाध्याय सह अध्यापक,ओम प्रकाश सिंह सह अध्यापक, संतोष कुमार पाण्डे अध्यापक ,अरविंद कुमार सिंह अध्यापक, हरिशंकर अध्यापक, उमेशचन्द्र वर्मा अध्यापक, जितेंद्र सिंह अध्यापक, शोभनाथ पाल व अन्य शिक्षामित्र समेत शिक्षक उपस्थित हुए थेे।
Contact This News Publisher