बिलासपुर 29 सितंबर 2021/ बिलासपुर जिले के श्रीवास समाज प्रमुखों ने समाज के लोगो से कोविड- 19 का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील है। जिन्होने टीके का एक डोज लगवा लिया है वे समय पर दूसरा डोज भी लगवाए। कोविड-19 के वैक्सिीन के संबंध में व्हाट्सअप एवं अन्य सोशल मीडिया में फैली भ्रांतियों पर ध्यान नही देते हुये टीकाकरण कराने कर अनुरोध किया गया है।
कोविड-19 टीकाकरण के लिए श्रीवास समाज के लोगो को प्रेरित करने हेतु उनके समाजिक भवन में बैठक आयोजित की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल द्वारा जिले में संचालित कोविड-19 टीकाकरण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुये कोविड टीकाकरण के लिए व्याप्त भ्रांतियों के संबंध में समाज प्रमुखों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कोविड टीकों की पर्याप्त उपलब्धता है। सप्ताह के सातों दिवस कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं भी कोविड टीकाकरण किया जाता है।
बैठक में उपस्थित डॉ. प्रमोद महाजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने श्रीवास समाज प्रमुखों से स्वयं तिथि एवं स्थल निर्धारित कर स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण हेतु सूचित करने का अनुरोध किया। जिला मोबेलाइजेशन समन्वयक (यूनिसेफ) श्रीमती रीमा गांगुली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण को जन समुदाय तक पहुंचाने के लिये सभी समाज प्रमुखों के बीच सामुदायिक बैठक आयोजित कर रहा है एवं टीकाकरण का महत्व बताते हुये सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में भागीदारी करने की अपील की।
एम.ई.आई.ओ. श्री नौशाद अहमद ने कि श्रीवास समाज भारतीय समाज का प्रमुख अंग है। इस समाज के लोगों का सभी समाज के लोगों से प्रत्यक्ष संबंध होता है। श्रीवास समाज के जागरूक होने से सभी समाज के लोगों को टीकाकरण की प्रेरणा मिलेगी। इस बैठक में श्रीवास समाज प्रमुखों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि श्रीवास समाज के सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण का महत्व बताते हुये टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। बैठक में उपस्थित सभी श्रीवास समाज प्रमुखों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर तत्काल सहमति देते हुये अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण हेतु शिविर लगाने कहा। इसके साथ ही समाज ने अपने सेलून संचालक साथियों से अपील की है कि सेलून में आये सभी ग्राहकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।