सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराना हमारा एकमात्र उद्देश्य-डायरेक्टर
गांव की मिट्टी से ऐसी प्रतिभा को उच्च शिखर तक पहुंचना जे पी एस कंप्यूटर एंड कम्पटीशन इंस्टिट्यूट आपके साथ
जे पी एस कंप्यूटर एंड कम्पटीशन इंस्टिट्यूट उन अभिवावकों से अपील करता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में सहयोग करें
रायबरेली-सतांव-रायबरेली जिले के विकासखंड सतांव के अंतर्गत गुरुबक्शगंज चौराहे पर जे पी एस कंप्यूटर एंड कम्पटीशन इंस्टिट्यूट में पूर्व माह की भांति इस माह भी क्विज का आयोजन किया गया था जिसमें कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने आठ टोलियो में भाग लिया था। जिसमें उत्तीर्ण प्रतिभागियों को जे पी एस कंप्यूटर एंड कम्पटीशन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रोहित शुक्ला ने पुरस्कृत किया और कहा कि मैं उन प्रतिभावन छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अपील करते हैं कि जे पी एस कंप्यूटर एंड कम्पटीशन इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं,और यह इंस्टीट्यूट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता और आशा करता है कि इंस्टीट्यूट से निकलने के बाद नई नई ऊंचाइयां छू कर जे पी एस कंप्यूटर एंड कम्पटीशन इंस्टिट्यूट का नाम रोशन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सतांव क्षेत्र के गुरुबख्शगंज चौराहे पर स्थित जे.पी.एस कंप्यूटर एंड कंप्टीशन इंस्टीट्यूट में विगत महीने की भांति इस माह भी क्विज का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों को 8 बैचों में विभाजित किया गया। क्विज मे कुल प्रश्नों की संख्या 120 थी। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में अंकित की बैच,द्वितीय श्रेणी में रोशनी की बैच,तृतीय श्रेणी में सौम्या गुप्ता एवं सचिन की बैच रही। प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहे संस्थान के संरक्षक अशोक शुक्ला ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता,संस्थान के डायरेक्टर रोहित शुक्ला की देख रेख में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में संस्थान के अध्यापक रोहित शर्मा,राज सिंह,आशुतोष मिश्रा,राजा सिंह की विशेष भूमिका रही। पुरस्कार वितरण में संस्थान के सहयोगी आकाश मिश्रा,लवकुश,सतीश व अखंड प्रताप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी