महाराजगंज—- जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मैनाहवा टोला इंदरजोत में नवविवाहिता का रहस्यमय तरीके से मौत होने का मामला सामने आया जहाँ सूचना मिलने पर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम लगभग 5 बजे सोनाली नामक विवाहिता जिसकी शादी बीते जून माह में हुई थी वह साड़ी के फंदे से लटकते मिली ,उक्त घटना होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी तथा लोगो के बीच तरह तरह की चर्चाएं थी। घटना का जायज़ा लेने मौके पर उपजिलाधिकारी फरेंदा अभय गुप्ता भी पहुँचे तथा कोल्हुई पुलिस पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के लिए बता दे गुरुवार को सिद्धार्थनगर जनपद थाना क्षेत्र लोटन अंतर्गत ग्रामसभा करमहा सैनुआ निवासी विवाहिता के परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर दहेज उत्तपीणन का आरोप लगाते हुए कोल्हुई थाने में नामजद तहरीर दिया गया। परिजनों के तहरीर अनुसार उन्होंने बताया की अभी छः जून को वह अपनी बेटी की शादी मैनाहवा टोला इंदरजीत के रहने वाले जितेंद्र सहानी पुत्र रामप्रसाद साहनी से हिन्दू रीतिरिवाज से किये थे लेकिन शादी के बाद बेटी के ससुराल आते ही उसका पति जितेंद्र, सांस इसरावती व ससुर रामप्रसाद दहेज के लिए प्रताड़ित तथा मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। परिजनों ने आशंका जताया है कि मोटरसाइकिल ना मिलने की स्थिति में तीनों ने मिलकर सोनाली की हत्या कर दी। परिजनों ने बताया सोनाली के मृत होने की सूचना उन्हें ग्रामीणों से मिली वही बुधवार शाम को सोनाली के मृतक होने की जानकारी पर उसके दादा को अचानक हृदयघात हो गया और उनकी मृत्यु हो गई, परिजनों ने कोल्हुई थानाध्यक्ष से उक्त मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल कर हत्यारो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब देखने की बात यह होगी कि कोल्हुई पुलिस मृतक सोनाली को किस हद तक इंसाफ दिलाने में मददगार साबित होता है।
रिपोर्टर– इशरार अहमद
Contact This News Publisher