ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक से खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने मौजूद कोच जर्मनी के क्लाउस बार्टोनिट्ज को खुद के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह 2024 में पैरिस खेलों में भी अपनी यह शानदार साझेदारी जारी रखना चाहेंगे।
एक परिचर्चा के दौरान 23 साल के नीरज चोपड़ा ने कहा कि बार्टोनिट्ज के तरीके उनके अनुकूल हैं क्योंकि यह बायो- मैकेनिक विशेषज्ञ गंभीर सत्रों के दौरान भी चुटकुले सुनाकर माहौल खुशनुमा बना देते हैं।उन्होंने देश के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की मौजूदगी में कहा,’कई बार अभ्यास सत्र के दौरान में बहुत गंभीर नहीं रहा ना चाहता हूं। कई कुछ ऐसे होते हैं जो डंडा पकड़ के पीछे खड़े होते हैं, लेकिन क्लाउस सर ऐसे नहीं हैं। अभ्यास में जब भी हमें गंभीर और पूरा दमखम लगाना होता है तो हम गंभीरता से काम करते हैं, लेकिन सत्र के बीच में कभी-कभी वह चुटकुले सुनाते हैं और इससे प्रशिक्षण के दौरान माहौल आनंद में हो जाता है। उनके प्रशिक्षण के तरीके मेरे अनुकूल हैं और मेरी उनसे काफी अच्छी बनती है। मैं अगले ओलंपिक के लिए भी उनके साथ प्रशिक्षण जारी रखना चाहता हूं’।
चोपड़ा 2019 से बार्टोनिट्ज के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह पहले जर्मनी जर्मनी के ही पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारी उवे होन की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे थे, जिन्हें हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ मैं उनके वेतन और प्रशिक्षण विधियों सहित कई मतभेद के कारण कार्य मुक्त कर दिया था।
Contact This News Publisher