By_ Chaturvedi Shruti Vanshidhar.
शारदीय नवरात्र में शनिवार की रात्रि आयोजित डांडिया कार्यक्रम में युवक व युवती में झूम उठे। इनरव्हील मिर्जापुर समन्वय एवं रोटरी विंध्याचल क्लब के द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया। नवरात्र के शुरू होते ही देश भर में गरबा और डांडिया रास का रंग चारों ओर बिखरने लगता है खूबसूरत पोशाक और डांडिया की खनक ने नवरात्र के माहौल को और खुशनुमा बना देता है। प्रोग्राम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें नंदिनी मिश्रा तथा हमेशा मुख्य रूप में जज के रूप में उपस्थित हुए। इनरव्हील मिर्जापुर सामान्य अध्यक्ष रजनी गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए हम सभी समन्वय सदस्य डांडिया कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं पूजा अर्चना के बाद डांडिया के रंग में डूब जाते हैं। हम सबके लिए नवरात्र एक भक्तिमय त्यौहार है। नवरात्र आते ही एक सकारात्मक ऊर्जा का आभास होता है, चारों ओर विभिन्न प्रकार की सजावट, पंडाल एवं मां के विभिन्न विभिन्न रूप देखने को मिलते हैं, तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दूर-दूर से आते हैं मां का आशीर्वाद लेने।
Contact This News Publisher