*रिपोर्ट=गिरवर सिंह ब्यूरो चीफ झांसी*
एंकर-झांसी जनपद के थाना समथर का मामला है जहां समथर कस्बे के मोहल्ला मोगियाना में सुबह करीब 10:00 बजे छोटे बच्चे वहां खेल रहे थे बच्चो को बदबू आने लगी तो बच्चो ने देखा कि यह बदबू बहुत दिनों से बंद पड़े एक घर से आ रही है जब बच्चों ने दीवाल के किनारे से देखा तो लगभग 30 वर्षीय महिला की लाश पड़ी हुई थी। जब बच्चों द्वारा शोर मचाया गया तो मोहल्ले के बहुत लोग वहां पर एकत्रित हो गए और लाश की सूचना थाना प्रभारी को दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष समथर महाराज सिंह एवं थाना प्रभारी पूंछ विमलेश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बहा पर मौजूद लोगों से पूछ ताछ की लोगों ने बताया कि यह मकान भग्गू मोंगिया का का है ।कुछ ही देर में घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार पहुंचे और वहां खड़े लोगों से महिला के बारे में जानकारी लेने लगे लेकिन महिला के संबंध में कोई सुराग नहीं लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया । जाच के बाद पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा दोषी कोई भी हो उसे बहुत जल्द ढूंढ लिया जाएगा। वही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिब हरी मीणा व जिला अधिकारी आंद्रा बामसी झांसी भी पहुंचे । मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच में जुट गई ।
बाइट–पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह
Contact This News Publisher