कासगंज जनपद के सोरों। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर सायपुर के निकट अनियंत्रित ट्रक ने कार सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक व कार सड़क किनारे खड्ड में जा गिरे। जानकारी पर पहुंची कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें से एक की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोरों अनिल कुमार अपने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये घायल को गाड़ी से बडी मुश्किल से बाहर निकाला ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी ड्राइवर को जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला पुलिस ने शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र में सायपुर गांव के समीप एक ट्रक की टक्कर के बाद कार व ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पड़े हुए हैं। कार में कुछ लोग सवार भी हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक के चालक परिचालक फरार थे। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, इसमें एक मृत था। मृतक की शिनाख्त अमित कुमार पुत्र जयनारायण निवासी दिल्ली के रूप में कार में उसके साथ सवार दूसरे घायल साथी पुनीत पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी दिल्ली ने की। घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। उधर शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल पुनीत ने पुलिस को बताया कि वह अलीगढ़ से सीएनजी लेने उझानी की ओर जा रहे थे, तभी सामने से ट्रक ने रौंद दिया।