जिला मुंगेली। आज महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप में मार्गदर्शन में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 27 फरवरी को मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें जिले के 95 जोड़े अपने पंरापरागत रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लिए व खुशी खुशी परिणय बंधन में बंधे
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
राज्य भर में 2000 जोड़े लिए सात फेरे, हुआ नवजीवन प्रवेश
जिले तथा संपूर्ण राज्य स्तर पर एक साथ 27 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 2000 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया।
मुंगेली जिले में 27 फरवरी को आयोजित कन्या विवाह कार्यक्रम में 95 जोड़ों का का विवाह उनके परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार मंडी प्रांगण मुंगेली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद दिया। जो एक सफलता पूर्वक सराहनीय कार्यक्रम रहा ।
Contact This News Publisher