मंसूरचक: ग्राम पंचायत राज मंसूरचक में जब से पंचायत भवन का स्थापना हुआ।तब से लेकर अब तक दीपावली नहीं मनाई गई इस पंचायत भवन में आज 25 साल बाद मंसूरचक के अनुकंपा मुखिया मोहम्मद अरमान कुरेशी के द्वारा और कार्यकर्ता एवं मंसूरचक की जनता के सहयोग से यह दीपावली मनाया जा रहा है सब लोगों को आशा और विश्वास के साथ हमेशा चाहे वो ईद हो बकरीद हो चाहे वह दीपावली हो कोई भी त्यौहार हो धूमधाम से पंचायत भवन में मनाया जाएगा।
Contact This News Publisher