वाराणसी : निधि पाण्डेय
- मणिपुर स्थित आतंकवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में एक कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) उनकी पत्नी और बेटे के साथ भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि, सीओ की पत्नी और बेटे के निधन पर आतंकी समूहों ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (AFSPA) के नाम पर असम राइफल द्वारा शत्रुता के प्रतिशोध में शनिवार को घात लगाकर हमला किया गया।