-क्या इसी प्रकार दिनदहाड़े जेसीबी मशीन द्वारा होता रहेगा अवैध खनन
-मीडिया के कैमरा देख खाली ट्रैक्टर-ट्राली व जेसीबी लेकर हुए फरार
-अपने आप को पाक साफ साबित करने वाले अटौरा चौकी इंचार्ज आखिर क्या साबित करना चाहते हैं
रायबरेली-सतांव-रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना अंतर्गत अटौरा चौकी क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा दिन रात जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है,जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। आरोप है कि क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। दिनदहाड़े जेबीसी मशीन से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर ले जाया जाता है।जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। अवैध मिट्टी खनन माफिया रातों रात मिट्टी का खनन करते हैं।आखिर इसका जिम्मेदार कौन। आखिर अटौरा चौकी प्रभारी तो अपने आप को बहुत ही ईमानदार और क्षेत्र में बहुत ही प्रभावशाली की श्रेणी में गिनती करवाने से नहीं चूकते।जबकि चौकी इंचार्ज की काले कारनामों की फेहरिस्त क्षेत्र के किसी भी अनजान व्यक्ति से छुपी नहीं है चाहे अवैध कच्ची शराब,हरे पेड़ों पर चल है आरे,अवैध मिट्टी खनन आदि कभी और किसी भी समय ऐसे कार्य देखे जा सकते हैं।
आज थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन से दिन में अवैध खनन चल रहा था। जैसे ही मीडियाकर्मियों के कैमरे चले तो जेसीबी व खाली ट्राली लेकर खनन माफिया वहां से फरार हो गए।थाना क्षेत्र में रात्रि होते ही मिट्टी से भरे डम्फर व ट्रालियां सड़को पर दौड़ने लगते है।सूरज ढलते ही अवैध खनन माफिया सक्रिय हो जातें हैं। इन खनन माफिया को शासन प्रशासन का कोई डर नही रहा। जब इस प्रकरण को हमारे जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी ने गहराई से जानकारी लेने का प्रयास किया तो गुप्त सूत्रों ने बताया कि यह सारा खेल संबंधित चौकी प्रभारी के रहमों करम से संचालित हो रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र में चारों ओर मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर होता देखा जा सकता है।बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।
हालांकि खनन अधिकारी कुछ लोगो पर कार्यवाही कर कोरम पूरा कर रहे है।आखिर जब पुलिस से इस बारे में पूछा जाता है तो वह रोयल्टी जमा कर मिट्टी खुदवाने की बात करती है। वही अब सवाल यह उठता है कि आखिर जब रोयल्टी जमा है तो कैमरे देख कर जेसीबी व खाली ट्रेक्टर ट्राली लेकर क्यो भाग खड़े हुए यह एक बड़ा सवाल है?
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी