यूपी (मऊ):यूपी के मऊ जनपद मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन जनपद मऊ के अंबेडकर स्टेडियम में राष्ट्र गायन के साथ संपन्न हुआ। स्टेडियम के मैदान में विशाल जनसमुदाय के द्वारा सामुहिक वंदे मातरम का गायन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुभाष जी ने कहा कि भारत को ऋषि-महर्षियों एवं राजा-महाराजाओं तथा महान क्रांतिकारियों ने वैभवशाली बनाने का काम किया है जिसपर अंग्रेजों एवं मुगलों ने कुठाराघात किया हमने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देकर विश्व को अपना परिवार माना परंतु विश्व ने हमको अपना बाजार माना है,जब अरस्तु खगोल विज्ञान में विश्व को भ्रमित कर रहा था तो उसके वर्षों पूर्व आर्यभट्ट ने बता दिया था कि सूर्य पृथ्वी का नहीं अपितु पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है हमें भारतीय जीवन मूल्यों के साथ जीना होगा स्वदेशी अपनाना होगा भारत में विश्व को संदेश देने वाली स्वामी विवेकानंद ने विश्व में भारत का पताका फहराया क्रांतिकारियों ने देश को स्वतंत्रता दी 75 वर्ष स्वतंत्रता के हो गए यह स्वतंत्रता का अमृत हमें युवा बच्चे को खिलाना होगा, तथा स्वतंत्रता का स्वर्णिम महोत्सव मनाने की तैयारी करनी होगी अपने भावपूर्ण ओजस्वी संबोधन में सुबाष जी ने एक साथ देश के कोने-कोने के क्रांतिकारियों की वीरगाथा का विस्तृत वर्णन कर सामने उपस्थित भारी भीड़ का मन मोह लिया उनका संबोधन सुन लोगों ने जहाँ एक ओर सुबाष जी के ज्ञान एवं विद्वता की तारीफ कर रहे थे वहीं सबको अपने गौरवशाली इतिहास को जानने का मौका मिला जिसको अमूमन किताबों में नहीं मिलता।कार्यक्रम में भारी भीड़ एक साथ हाथ में तिरंगा लेकर झूम रही थी जिससे कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य बना दिया।कार्यक्रम यह अध्यक्षता ब्रिगेडियर प्रभुनाथ सिंह ने किया कार्यक्रम में अभियान संयोजक प्रवीण राय ने सबका आभार व्यक्त किया।अतिथियों का सम्मान उमेश बांसफोर आत्म प्रकाश राय, प्रमोद साहनी ने शाल एवं मोमेंटो देकर किया कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला कार्यवाहक विनोद वर्मा ने किया कार्यक्रम में जिले से 25 पूर्व सैनिकों का सम्मान में मोमेंटम एवं तिरंगा देकर किया गया जिस का संचालन जिला प्रचार प्रमुख मुकेश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज तिवारी देवेंद्र मोहन सिंह प्रांत कार्यवाहक सुरेश जी सह प्रांत कार्यवाहक विनय जी उपस्थित रहे वंदे मातरम का गायन चंद्रपीड़ मिश्रा विशाल पांडे, आशीष राय द्वारा किया गया।इस अवसर पर सत्यमित्र सिंह दिनेश, पवन राय, आत्मप्रकाश मोनू जी, धर्मेंद्र राय,अभिषेक जी, सन्तोष बरनवाल, विकास सिंह, सुनील दुबे, विशाल पांडेय , राजेश पाण्डेय ,उत्तम सिंह ,पंकज तिवारी वीरेंद्र , विनोद वर्मा,राम विलास जी आदि की कार्यक्रम संचालन में मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर पंकज प्रखर, सचिन्द्र सिंह, सीता राय, मधु राय, नुपुर अग्रवाल,विजयप्रताप सिंह,शक्ति सिंह, आदि हजारों की संख्या में गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।
Contact This News Publisher