यूपी के विधानसभा (बहेड़ी) में समाजवादी पार्टी युवा एवं बूथ सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में युवा साथी एवं जोन प्रभारी, पर्यवेक्षक, सैक्टर प्रभारी, सैक्टर सह प्रभारी, बूथ प्रभारी एवं बूथ सदस्य शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने की एवं मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी जिला अध्यक्ष अगम मौर्य रहे। सम्मेलन को संबोधित करने से पूर्व अताउर्रहमान ने गाजीपुर वार्डर पर बहेड़ी क्षेत्र के सरदार गुरमुख सिंह, सरदार मनदीप सिंह, सरदार हरजिंदर सिंह प्रवक्ता पूरे तीन सौ अठत्तर दिनों तक लगातार किसान आंदोलन में शामिल होने पर पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।और सिख संगठन के अध्यक्ष सरदार संतोष सिंह ने पूर्व मंत्री अताउर्रहमान को किसान सरोपा भेंट कर सम्मानित किया । अताउर्रहमान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार को पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। सरकार ने युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था। लेकिन किसी युवा को नौकरी नहीं मिली। भुखमरी में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है। महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं है। दलितों पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। सरकारी संस्थाएं बेचकर निजी करण का काम भाजपा सरकार कर रही है। जब सरकारी संस्थाएं ही नहीं रहेगी तो सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैलियों में लाखों की बढ़ती भीड़ को देखकर यह भाजपा सरकार घबरा गई है। और अपनी हार मान रही है। इसी बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों में इनकम टैक्स के छापे मरवाने का काम कर रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इस सब से डरने वाले लोग नहीं हैं। समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में बहेड़ी विधानसभा में बहेड़ी से बरेली फोर लाइन, रोडवेज, रिछा जहानाबाद रोड़, शेरगढ़ रोड़, शीशगढ़ रोड,चका चौंडेरा का पुल, रुड़की में आईटीआई कॉलेज, फरीदपुर में सीएचसी हॉस्पिटल, क्षेत्र में पांच बड़े पावर हाउस, बहेड़ी में पचास बेड का हॉस्पिटल, मेगा फूड प्लांट और तमाम विकास के कार्य किए। बहेड़ी भाजपा विधायक ने क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं किया है। घूसखोरी, खनन, कोटेदारों से वसूली और दलाली का काम इस समय विधायक के संरक्षण में चल रहा है।
अब उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि 2022 के चुनाव में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी। तभी उत्तर प्रदेश का विकास होगा। जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि भाजपा ने हिंदुओं के नाम पर वोट लिया और सबसे ज्यादा हिंदुओं का ही उत्पीड़न हो रहा है। खासकर हमारे मौर्य समाज को धोखा देने का काम किया है। इन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बना दिया।और केशव प्रसाद मौर्य को मंच पर स्टूल पर बैठाकर हमारे समाज का अपमान किया है।इस अपमान का बदला 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर लेने का काम करेंगे।आप सभी लोग बहेड़ी विधानसभा से पूर्व मंत्री अताउर्रहमान को भारी मतों से विजयी बना कर विधायक बनाने का काम करें तभी बहेड़ी क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल, जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह, जिला सचिव जय प्रकाश भास्कर, जिला कोषाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव एडवोकेट रामेंद्र कश्यप, महानगर उपाध्यक्ष शमीम खां, महिला महानगर अध्यक्षा रेहाना बी,नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, अधिवक्ता विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सक्सेना, जोन प्रभारी अखलाक नेताजी, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चौ. अनीत पाल सिंह, एलडीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुखवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य स. इकबाल सिंह चीमा, वरिष्ठ सपा नेता स.आलम जीत सिंह,स. बिट्टू सिंह गोराया कनाडा, पूर्व चेयरमैन मो.कामिल, चेयरमैन केंद्र पाल सिंह गंगवार, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, बहेड़ी ब्लाक अध्यक्ष चंद्र सेन मौर्य, दमखोदा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य डा. ब्रह्म स्वरूप सागर, जिला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन सैफी, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आसिफ नेता जी, अधिवक्ता सभा वचौ.आमित सिंह,चौ.ओमवीर सिंह राठी,चौ. पुष्पेंद्र सिंह,चौ.विपिन सिंह, सरदार हरपाल सिंह गुरायां, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार अमीर सिंह, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रेम पाल राठौर, विधानसभा सचिव प्रेम पाल सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता पीर मोहम्मद, जिला सचिव युवजन सभा राजू मौर्य, जिला सचिव युवजन सुरेंद्र कुर्मी, जिला सचिव धर्म वीर मौर्य, राष्ट्रीय कवि चौधरी धीरेंद्र सिंह,युवजन सभा नगर अध्यक्ष इमरान रजा, नगर सचिव शकील फास्ट, असलम भैय्ये, पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा, पंडित नरेन्द्र शर्मा, पंडित प्रमोद सारस्वत, पंडित डेविड शर्मा,इकबाल अहमद प्रधान जी, जियाउल हक उर्फ बबलू , तसलीम अंसारी,लईक उस्मानी, इमरान रजा शानू, जावेद कुरैशी, शकील कुरैशी, मुशर्रफ अंसारी, नजीब खां प्रधान जी, नावेद खां,सौरभ गुप्ता, हरवंश गुप्ता,हर्ष गुप्ता, फैजुल इस्लाम, प्रमोद गंगवार, कम्मू मलिक, तौफीक मलिक,नसीम मलिक,अनवार मलिक प्रधान जी, अफजाल मलिक, तारिक मलिक, यासीन मंसूरी, गुड्डू मंसूरी,मो.अली प्रधान जी, शकील अंसारी, मोहम्मद दीन प्रधान जी, नन्हे लाल गंगवार प्रधान जी, शादाब एडवोकेट, पातीराम गंगवार एडवोकेट, एडवोकेट प्रदीप राठी, तीर्थ श्रीवास्तव,शिव सिंह बेलदार, अमर जौहरी, अनीस प्रधान जी, सकरस कार्यालय प्रभारी अनिल राठौर,गजेंद्र यादव,सुजाहत खां, मुन्ना लाल दिवाकर, बब्बन खां,शेना खां, आरिफ खां,आजम खां,अकरम खां प्रधान जी, अभिषेक रस्तोगी, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।