बेगूसराय- जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 26 दिसंबर (रविवार) को पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष निरीक्षक की लिखित परीक्षा सम्पन्न होगी. परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक सम्पन्न होगी. यह बातें उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुशांत कुमार ने डीआरडीए सभागार में परीक्षा हेतु विधि-व्यवस्था संधारण बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Contact This News Publisher