Contact This News Publisherयूपी (मऊ ): यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट नगर पंचायत स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान मे 25 दिसंबर शनिवार को बसपा राष्ट्रीय महा सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2007 में बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश की 82 सुरक्षित सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी 2022 में 86 में से 86 सीट जीतेगी । उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में पांच हजार जूनियर स्कूल ,6500 मेगा वाट बिजली उत्पादन को 13000 मेगावाट करने का काम किया,23 नए जिले सहित सर्वसमाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। जिसको पिछले दिनों लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा । दिल्ली में मुलायम सिंह यादव आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के साथ चुनाव की रणनीति बना रहे थे। उन्होंने कहा कि दो विरोधी विचारधारा वाले आखिर एक साथ क्या रणनीति बना रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 134 देंगे हुए ।मुस्लिम समाज खुले आसमान के नीचे था वही समाजवादी पार्टी सैफई महोत्सव मना रही थी । वहीं दूसरी तरफ प्रधान मंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में प्रधान मंत्री ने देश की जनता के खाते में 15 लाख देने का झूठा वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ । नौकरी और रोजगार देना तो दूर बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा बनाने की सलाह दी गई । एन सी आर पी की रिपोर्ट के आधार पर कहा के हर दो घंटे पर महिलाओं के साथ दुराचार होता है । महगाई दूर करने का वादा करने वाली सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया। गैस के दाम 400 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपए करने का काम किया भाजपा सरकार ने। गन्ने के मूल्य को 125 से बढ़ा कर दुगना करते हुए 250 किया गया । वही भाजपा सरकार ने 3 काले कानून बना किसानों की जमीनों को अपने उद्योग- पति दोस्तों को बेचने का काम किया। चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी राम के नाम पर पूरे देश से चंदा बटोरने का काम किया । राम के नाम हर साल हजारों करोड़ का बजट अयोध्या के नाम पर जारी होता है पर वहां केवल आपको मिट्टी ही दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 500 इनकाउंटर करने का कार्य सहित उनको जेलों में डालने का काम किया । कहा के विज्ञापन के नाम 300 से 500 करोड़ हर साल सरकार खर्च करती है , यदि वही रुपए प्रदेश की जनता के लिए खर्च होते तो कोरोना काल में आपको लाशों के ढेर नही दिखाई देते । आप को किसी से डरने की जरूरत नही है । बुलडोजर वाली सरकार के दिन गए । सभा को पूर्व नगर विकास मंत्री नकुल दुबे , सांसद संगीता आजाद , प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर , जोनल को- ओर्डिनेटर पूर्व सांसद सालीम अंसारी , विधायक मंडल दल के नेता उमा शंकर सिंह , पूर्व सांसद बलिराम , नीलम सिंह कुशवाहा ,अरुण पाठक , शकील अहमद ,जिला अध्यक्ष राज विजय , राजीव कुमार , शुशील सिंह धर्म सिंह गौतम आदि मौजूद थे।