पवई(आज़मगढ)पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में चर्चित जहरीली शराब कांड के आरोपी की संपत्ति को प्रशासन ने आज 28 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार को मुख्य आरोपी d 74 गैंग के नाम से पहचाने जाने वाले मोतीलाल साहू पुत्र रामदेव गुप्ता संपत्ति को कुर्क कर दिया।जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार फूलपुर व c o फूलपुर थानाध्यक्ष पवई ब्रम्हदीन पांडेय के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ आरोपी की संपत्ति पर डुगडुगी बजा कर कुर्क कर दिया गया ज्ञाक्त हो कि बीते मई माह में मित्तूपुर बाजार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में यहाँ की बनी जहरीली शराब के सेवन से दो दर्जन से अधिक लोगो की मौत से जिले ही नही प्रदेश में हड़कंप मच गया था।इस मामले में मित्तूपुर बाजार से भारी मात्रा में अबैध शराब और इसे बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये थे।उसके बाद इस मामले में संलिप्त करीब आधा दर्जन लोग पकड़े गये थे जो कि जनपद कारागार में बंद है।पुलिस ने इस मामले में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरोहबंद बताते हुये D 74 मोती गैंग के तहत सूचीबद्ध किया गया
Contact This News Publisher