यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के दोहरीघाट मे
प्रदेश मे दोबारा मंण्डी शुल्क लागू होने से व्यापारियो मे आक्रोश भड़क उठा तथा व्यापारियो के एक दल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल के नेतृत्व मे कृषि उत्पादन मंण्डी के सचिव विजय कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम पत्रक सौंपा तथा दुबारा लागू किये गये मंण्डी शुल्क को समाप्त करने की मांग की ।
पत्रक सौंपते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि मंण्डी शुल्क मे व्याप्त भ्रष्टाचार को व व्यापारियो के शोषण को लेकर, देश के प्रधानमंत्री ने हमारे दर्द को समझा और मंडी शुल्क खत्म कर दिया लेकिन एक बार फिर मण्डी शुल्क लागू होने से व्यापारी सकते मे है तथा व्यापारी एक बार फिर शोषण का शिकार होगे। जिला मंत्री स्वतंत्र कुमार साहू ने कहा कि दोबारा मंण्डी शुल्क लागू होने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा मण्डी शुल्क का दो तिहाई हिस्सा मंण्डी सचिव व कर्मचारीयो के जेब मे जाता है ऐसे मे हर हाल मे मण्डी शुल्क समाप्त किया जाये। अन्य राज्यो मे मंण्डी शुल्क की व्यवस्था खत्म कर दी गयी है तो उप्र मे क्यो मण्डी शुल्क लागू की गयी है अगर इसे खत्म नही किया गया तो हम व्यापारी गण आंदोलन करने के लिये मजबूर हो जायेगे, यह काला कानून वापस लिया जाय। पत्रक सौंपने वालो मे फुलचन्द मद्धेशिया, सुधीर गुप्त, संजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, नासिर अहमद, विजय गुप्ता, किशन गुप्ता, आकाश गुप्ता समेत आदि व्यापारी गण मौजूद रहे ।फोटो