यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद के दोहरीघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से बाहरी व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से क्षुब्ध कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया।पूरे अस्पताल में तीन घण्टो तक खूब हंगामा हुआ है।हंगामा की जानकारी पाकर मौके पर पहुचे एडिशनल सीएमओ डॉक्टर आरबी सिंह के समझाने के बाद हंगामा शांत हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मीयो के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को सुबह 10 बजे से कार्य का बहिष्कार कर दिया।कार्य बहिष्कार होने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।हंगामे की सूचना पाकर एडिशनल सीएमओ आरबी सिंह व अपर सीएमओ श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।विगत दिनों अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्तियों ने नेत्र परीक्षण अधिकारी अवनीश राय के साथ अभद्र व्यवहार किए।जिसको लेकर संविदा कर्मचारी आक्रोशित हो गए।सभी ने एक साथ कार्य क बहिष्कार कर।लगभग तीन घण्टे तक पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मची रही तथा सभी कार्य ठप हो गए।इस दौरान तीन घण्टे तक टीकाकरण कार्य भी प्रभावित हुआ।कार्य ठप होने पर प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर फैजान ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर कार्य को सुचारू रूप से चालू कराया।अधिकारियों के आश्वासन के बाद ब्लॉक क्षेत्र के 20 स्थानों पर 1:00 बजे से टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रारंभ किया।अधिकारीयो ने कहा कि आगे कोई भी ऐसा बाहरी व्यक्ति कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करता है तो विभाग उनके विरुद्ध कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। एडिशनल सीएमओ ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए कैंप लगाया जाए तथा आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव भेज कर लोगों को जागरूक कराया जाए।उन्होंने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट आजमगढ़ गोरखपुर जनपदों से लगा हुआ है।अन्य जनपदो से भी मरीज अस्पताल पर आते हैं उनको विशेष सुविधा दिया जाए।दवा की कमी नहीं होने पाएगी।उन्होंने प्रभारी अधीक्षक को आदेशित किया कि जो भी दवा कम हो उसे तत्काल जिले से मंगाया जाए।
Contact This News Publisher