केसरूवा में इन्द्रमोल की दुकान का शटर काटकर लाखों का सामान चोरी
थाना गुरूबक्शगंज पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट,पीड़ित परिवार के साथ आधा दर्जन बार हो चुकी है चोरी की घटनाएँ
संवाददाता ने जब चौकी इंचार्ज अटौरा से दूरभाष पर जानकारी ली तो चौकी इंचार्ज ने बताया
क्षेत्र में एक चोरी की घटना घटित हुई है,जिसकी कीमत लगभग-30000 से ₹40000 के करीब की है
पीड़ित दुकानदार के अनुसार उसके दुकान से लगभग ₹300000 का चोरों ने सामान किया पार
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग
रायबरेली-सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने थाना गुरूबक्शगंज पुलिस पर चोरी की रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाते हुए कहा कि थाने की लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बुलन्द हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अटौरा पुलिस चौकी के अंतर्गत पूरे गंगू मजरे केसरूवा के भट्ठा तिराहा पर इन्द्रमोल पुत्र राम हेत निवासी पूरे गंगू की इन्द्रमोल जनरल स्टोर नाम से किराये के भवन में कमरा लेकर दुकान चलाता है।
7/8 जनवरी, 2022 की रात मे चोरों ने गैस कटर से दुकान का शटर काटकर दुकान में रक्खा 15 बोरी दाल, 4 बोरी चीनी,सरसों का तेल 50 किलो, 4 बोरी निरमा वासिंग पाउडर, 20 किलो मेवा, सब्जी मसाला लगभग 80 हजार रूपये का एवं काउंटर में रखा 8700 रूपया नगद व किराना का समस्त सामान चुराकर दुकान खाली कर दी। 8 जनवरी को सुबह जब पीड़ित दुकान गया,तो जानकारी हुई। पीड़ित दुकानदार ने अटौरा चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया है,परन्तु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। इस प्रकरण में जब हमारे संवाददाता ने चौकी इंचार्ज अटौरा से बात किया तो, चौकी प्रभारी भरत लाल तोमर ने बताया है कि चोरी की घटना मेरे संज्ञान में है,जब हमारे संवाददाता ने चोरी की लगभग कीमत जानने का प्रयास किया तो चौकी इंचार्ज द्वारा बताया कि लगभग ₹35000 का सामान चोरी हुआ है, जबकि पीड़ित दुकानदार के अनुसार किराने की दुकान से लगभग ₹-300000 का सामान व नगदी सहित चोरी हुआ है। पीड़ित के पीछे आस-पास के शरारती तत्व जो पीड़ित से रंजिश रखते हैं, कई बार चोरी कर चुके हैं। पुलिस हमेशा तहरीर रख लेती है, परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित का 2012 में डल्लप चोरी हुआ। 2014 में गन्ना पेराई का कोल्हू चोरी हुआ। 2015 में दो भैंस चोरी हुई। 2021 में मोबाइल चोरी हुआ। 2022 में दुकान का शटर काटकर लाखों का सामान पार किया। पान-पुड़िया बेचने के लिए लकड़ी के खोखे का ताला तोड़कर पांच-बार चोरी हो चुकी है। आज की घटना से पीड़ित पूरी तरह से टूट चुका है। श्री यादव ने घटना की जांच हेतु पीड़ित का शिकायती पत्र एस0पी0 व डी0जी0पी0 को भिजवाकर मुकदमा लिखे जाने व विधि कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी
9451076301,9140297495